“आनंदधाम वृद्धाश्रम”

स्वजनों से प्रताड़ित, गरीब, असहाय, आश्रयहीन, वृद्धजनों की निःशुल्क सेवार्थ

Healthy Food
Healthy Food

पौष्टिक भोजन की व्यवस्था

Medical
Medical

उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा

Love & Care
Love & Care

प्यार के साथ देखभाल

संक्षिप्त परिचय –

बुजुर्गों का सहारा – आनंदधाम हमारा

उम्र की ढलती साँझ में उन्हें अपनों ने ठुकरा दिया और तमाम रिश्ते एक – एक कर छूटते गए, असहाय जिंदगी उम्र के उस दौर में अकेली हो गयी, जब सबसे ज्यादा सहारे की ज़रूरत होती है l ऐसे में आनंदधाम वृद्ध आश्रम ने आश्रयहीन बुजुर्गों की मदद के लिए अपने हाथ आगे बढाये l

वर्ष 2013 में खोला गया यह आश्रम वुजुर्गो के लिए स्नेह सहित हर सुविधा से परिपूर्ण है l इसी लगन एवं निःस्वार्थ भाव से सरोबार होकर व्यक्तिगत रूप से इस असाधारण सेवा कार्य को अंजाम दे रहे है “श्री अनिल कुमार गोयल” l

श्री अनिल कुमार गोयल ने यह वृद्ध-आश्रम गरीब, असहाय, आश्रयहीन, दीन-दु:खियों एवं स्वजनों से प्रताड़ित होकर जिंदगी के सफ़र में तनहा हो चुके बुजुर्गों को आश्रय प्रदान कर, उनकी सेवा करने के उद्देश्य से खोला है l

श्री अनिल कुमार गोयल के पिता स्व.श्री हज़ारीलाल ने भी बुजुर्गों की इस पीड़ा का एहसास किया और उनकी इच्छा थी की समाज के ऐसे असहाय, आश्रयहीन बुजुर्गों को अपनेपन से भरा कोई आश्रय मिले अतः पिता की इच्छा का सम्मान करते हुए 3,000 वर्ग गज़ से भी अधिक क्षेत्र में सभी उच्चस्तरीय सुख – सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस संस्थान को वृद्ध-जनों की सेवार्थ निर्माण किया गया है l